
भोपाल, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला में आज शुक्रवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन स्थानीय इनडोर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा। इस युवा उत्सव में प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। युवा उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उत्सव में 7 विधाओं में जिले के युवा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, विज्ञान मेला प्रदर्शनी और समूह लोकगीत, समूह लोकनृत्य शामिल है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विकास खराड़कर ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से चयनित युवा संभाग स्तरीय युवा उत्सव में 15 नवम्बर 2025 को जबलपुर में प्रतिभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 16 नवम्बर 2025 को भोपाल में और 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा उत्सव नई दिल्ली में होना है। इस आयोजन से चयनित मण्डला के सर्वश्रेष्ठ युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका मिलेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर