Chhattisgarh

नक्सल पीड़ित परिवार को पुनर्वास हेतु जिलास्तरीय समिति की हुई बैठक

samikcha baithak

बीजापुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति एवं लूट-पाट सहित अन्य क्षतिपूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिलास्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में आज शुक्रवार काे आयोजित हुआ, जिसमें 142 प्रकरणों में जिसे कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दस्तावेजों सहित अनुकंपा नियुक्ति हेतु जिला कार्यालय में प्रेषित किया गया था। उन पर समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर पात्र-अपात्र की सूची जल्द जारी करते हुए एक सप्ताह में दावा-आपत्ति प्राप्त करने का निर्णय सर्वसहमति से हुआ। कलेक्टर एवं समिति के सदस्यो द्वारा प्रत्येक प्रकरणों पर विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, उप पुलिस अधीक्षक तुलसीराम लेकाम, एसडीओ फारेस्ट देवेन्द्र गोड़, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह, कमाण्डेट 85 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, डिप्टी कमांडेट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी सहित समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top