Bihar

स्टडी मेटेरियल नहीं बनाने वाले शिक्षक के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: जिला शिक्षा पदाधिकारी

स्टडी मेटेरियल नहीं बनाने वाले शिक्षक के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी

फारबिसगंज/ अररिया, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों को वर्ग में पढ़ने में कोई दिक्कत न हो व बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. वही, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को अगले दिन बच्चों को कौन से विषय में कौन सा चेप्टर पढ़ायेंगे, उसका स्टडी मेटेरियल बनाकर उसमें अपने स्कूल के एचएम से हस्ताक्षर कराकर बच्चों को अगले दिन पढ़ाना है. ताकि शिक्षक भी स्टडी मेटेरियल के अनुसार पढ़कर वर्ग का संचालन करें. ताकि उन्हें भी पढ़ाने में दिक्कत नहीं हो साथ ही बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके.

इसी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी है लेकिन ऐसा देखा जा रहा है अभी भी 30 प्रतिशत से अधिक शिक्षक इस आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वैसे शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग के आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों के लिए स्टडी मेटेरियल बनाकर बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की है. जिसकी जानकारी वहां के प्रधानाध्यापक को भी रहनी चाहिए की किस वर्ग में शिक्षक कौन सा विषय व चेप्टर पढ़ा रहे है

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top