बिजनौर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजनौर में लगभग दो दशकों से बिजनौर वाया हस्तिनापुर मेरठ रेलवे लाइन की मांग को बजट में शामिल नहीं किए जाने से क्षेत्र की जनता में निराशा है। बसपा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार, किसान नेता दिगंबर सिंह, उद्योगपति विकास अग्रवाल, साहित्यकार सुमन चौधरी, हिन्दू सेना के अमरपाल शर्मा, हिन्दू संगठन की भावना पंडित, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान, व्यापारी अनिल गम्भीर सहित नागरिकों ने अपनी ओर से नाराजगी जाहिर की है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बिजनौर के प्रभारी रहे केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने दौरे पर क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था। रेल मंत्री ने वायदे में कहा था कि शीघ्र सर्वे कराकर अगले बजट में बिजनौर वाया हस्तिनापुर मेरठ रेलवे लाइन का प्रस्ताव पास करायेंगे। रेल मंत्री की घोषणा के बाद रेलवे मार्ग का सर्वे आरम्भ होने से उम्मीद भी जगी थी। बजट में इसे शामिल नहीं किये जाने से फिर वहीं के वही रह गये हैं।
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा