Uttar Pradesh

प्रबंधक शिक्षक संघ सम्मान समारोह में हुई समस्याओं पर चर्चा

गोरखपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । सरकार की लगातार बदलती शिक्षा व्यवस्था से मान्यता में हो रही कठिनाई एवं विद्यालय संचालन में तरह- तरह की आ रही समस्याओं का निदान संघर्ष से ही संभव है। इस संघर्ष के लिए आप सभी लोग तत्पर रहिए और मैं हमेशा आप के बीच खड़ा मिलूंगा।

उक्त बातें प्रबन्धक शिक्षक संघ सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षक एम एल सी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहीं। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में नवीन मान्यता लेने के दौरान ही समस्या पर हम सभी को ध्यान लगाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सम्मान समारोह में संस्था के सरक्षक विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम सभी लोग विद्यालयों की समस्याओं को लेकर संघर्ष के बिगुल को बजाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । परिचर्चा में विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के डॉ रामदरस राय व सेन्ट एडयूज महाविद्यालय के डा0 मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष बाबू राम पांडेय, महामंत्री शिवनारायण दूबे, मा० शि० संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामनारायन सिंह, पूर्व महामंत्री पियुष श्रीवास्तव, पूर्व कोषाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, मो० महेसर, महेन्द्र पाण्डेय राजेन्द्र राय समेत 15 जनपदों के जिलाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय