–परिजन बोले शराब पीने का था लती
हमीरपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जलालपुर थाने के क्योटरा गांव में एक दिव्यांग ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार जलालपुर थाने के भेंडी डांडा ग्राम पंचायत के क्योटरा निवासी भगवानदीन (45) पुत्र परसोला ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते शराब के नशे में आग लगा ली। मौके पर ही भगवानदीन मौत हो गई। जब परिजनों ने भगवानदीन को मृत अवस्था में देखा तो उनके होश उड़ गए।
मृतक के परिजनों ने बताया कि भगवानदीन जलालपुर थाना क्षेत्र के खंडौत गांव का मूल निवासी था। बीते काफी वर्षों से वह अपने मामा के यहां रह रहा था। मृतक के नाम पांच बीघा जमीन थी। मृतक के भतीजे रामकुमार ने बताया कि उसके चाचा भगवानदीन दोनों हाथों से दिव्यांग थे। वह शराब पीने का लती था।
थाना प्रभारी पीके पटेल ने बताया कि आत्म हत्या के कारणों की जांच कराई जा रही है। फिलहाल ये शराब पीने का आदी था।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा