Uttar Pradesh

दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग, जिले में आठ स्थलों पर लगेंगे शिविर

दिव्यांगजनों को निशुल्क मिलेंगे कृत्रिम अंग, जिले में आठ स्थलों पर लगेंगे शिविर

लखीमपुर खीरी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के तहत कृत्रिम अंग (कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर एवं कैलिपर) निःशुल्क प्रदान किये जाने के लिए ऑन द स्पॉट निःशुल्क चिन्हांकन/वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दिव्यांगजनों की सुविधा की दृष्टिगत जिलेभर में आठ स्थलों पर 05 सितंबर से 13 सितंबर तक ब्लाॅकों में लगने वाले शिविरों का रोस्टर जारी किया है। डीएम ने सहायक विकास अधिकारी (स.क.) को शिविर का नोडल अधिकारी नामित किया है, जो शिविरों के सफल शिविर संचालन सुनिश्चित करेंगे।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि एसआर ट्रस्ट, रतलाम, मध्य प्रदेश द्वारा एडिप योजना के तहत दिव्यांगजन को ऑन द स्पॉट निःशुल्क चिन्हाकन/वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्था भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजन को उच्चकोटि के कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर एवं कैलिपर इत्यादि उपकरण निःशुल्क प्रदान करेगी।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top