Uttrakhand

मंशा देवी जा रहे श्रद्धालु को पड़ा अटैक, पुलिसकर्मी बने देवदूत

अस्पताल में उपचाराधीन पीडि़त

हरिद्वार, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । यहां गंगा स्नान के लिए आए एक श्रद्धालु की मंशा देवी पैदल मार्ग पर दौरा पड़ने से हालत बिगड़ गयी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीडि़त को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली का एक परिवार आज गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था। गंगा स्नान के बाद परिवार मनसा देवी के दर्शनों के लिए पैदल मार्ग से मंदिर जा रहे थे। अचानक दौरा पड़ने से श्रद्धालु नीचे गिर गया।

पीडि़त की पुत्री ज्योति ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पास में ही ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल निर्देश शाह व कांस्टेबल सतेंद्र बिष्ट व्यक्ति को इस्टेचर से उठाकर ट्रॉली के माध्यम से नीचे लाए और प्राथमिक उपचार के लिए ऑटो से अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस की तत्परता से पीडि़त की जान बच गयी। पुलिस की कार्यशैली ने लिए पीडि़त के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला