
रांची, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को 25वें झारखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी सभागार में राज्य स्थापना दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हर पहलू पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में एसएसपी राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सौरव भुवनिया, अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी रांची (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा और जिला के अन्य सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर व्यवस्था को परिपूर्ण और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन झारखंड की गौरवशाली विरासत, संस्कृति और विकास यात्रा का प्रतीक है, इसे भव्य एवं यादगार बनाने में सभी की पूर्ण प्रतिबद्धता जरूरी है।
सभी अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
बैठक में कार्यक्रम के विभिन्न आयामों मंच व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, पार्किंग और आपातकालीन प्रबंधन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां दी गईं। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और दक्षता से करेंगे और इसे लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम के समय मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा घेराबंदी, प्रवेश-निकास द्वार, स्वागत कक्ष, मीडिया सेंटर, चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को लेकर कई निर्देश दिया। इसमें स्टेडियम परिसर में पूर्ण स्वच्छता एवं साफ-सफाई करना, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और सीसीटीवी से निगरानी, अतिथियों के लिए प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन सहित अन्य शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak