
देवघर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने रक्तदान कर किया।
मौके पर उन्होंने बताया कि यह उनका 16वां रक्तदान है। साथ ही उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, जिला स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी 13 यूनिट रक्तदान किया।
उपायुक्त ने रक्तदान को मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान किसी को जीवनदान देने के समान है। इससे हमारी सेहत पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता, बल्कि यह शरीर को और स्वस्थ बनाता है। उन्होंने लोगों से भ्रम दूर कर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और कहा कि ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि मानवता की सेवा के इस अभियान में नि:स्वार्थ भाव से भाग लें।
रक्तदान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों और कई कर्मचारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar