RAJASTHAN

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छठ पूजा कार्यक्रम में की शिरकत

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छठ पूजा कार्यक्रम में की शिरकत
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने छठ पूजा कार्यक्रम में की शिरकत

जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 5 स्थित सूर्य नगर जेडीए कॉलोनी और गौतम विहार कॉलोनी में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं के साथ पूजा-अर्चना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दीया कुमारी ने कहा कि छठ पर्व हमारी सनातन संस्कृति, सूर्य उपासना, आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का अद्भुत प्रतीक है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भक्ति और उत्साह ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। मैं भगवान सूर्य देव से प्रार्थना करती हूं कि वे सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं प्रकाश का संचार करें।

दीया कुमारी ने कहा कि, आप लोगों ने विधानसभा चुनाव में मुझे जीत दिलाई थी, अब मैं चाहती हूं कि बिहार चुनाव में भी एनडीए के प्रत्याशियों को वोट देकर सरकार बनाएं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top