

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लोहा मंडी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। विद्याधर नगर में आयोजित सामूहिक श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि देने के बाद उपमुख्यमंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण (मौका मुआयना) किया और अधिकारियों से हादसे की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस सुरक्षा उपाय किए जाएँ।
दीया कुमारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कहा, इस दुःखद दुर्घटना में हमने जो अनमोल जीवन खोए हैं, वह क्षति अपूरणीय है। वह ईश्वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान हो।”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हों, इसके लिए प्रशासन और समाज—दोनों को मिलकर काम करना होगा। साथ ही उन्होंने हादसे के समय राहत और बचाव कार्य में सहयोग देने वाले सभी नागरिकों का धन्यवाद भी किया।
—————
(Udaipur Kiran)