Bihar

इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का डमी पंजीयन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन

इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का  डमी पंजीयन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन और सड़क जाम।

बेतिया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) पश्चिम चंपारण जिला स्थित लौरिया ब्लॉक के बागड़ कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंटरमीडिएट की करीब 385 छात्राओं का पंजीयन विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया, जिससे उन्हें डमी पंजीयन नहीं मिल सका। इसको लेकर आज छत्राओं ने आक्रोशित होकर नेशनल हाईवे 727 को लगभग 45 मिनट तक जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनीष कर और लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्राओं को समझाकर सड़क खाली कराई। अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति पंजी की भी जांच की गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जहां सरकार ने इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन में सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की गई है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक देवकांत सिंह ने बताया कि उन्होंने 24 अप्रैल 2025 को ही विद्यालय का पदभार संभाला है। रजिस्ट्रेशन संबंधित कार्य उनके कार्यभार संभालने के पहले का है।बीडीओ और बीओ ने कहा कि मामले की जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top