Uttrakhand

राइका देवाल में रिक्त प्रवक्ताओं के पद को भरने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

देवाल ब्लॉक मुख्यालय पर अध्यापकों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे अभिभावक।

गोपेश्वर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षक अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने देवाल ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्हाेंने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी व कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों का टोटा लंबे समय से चल रहा है। कई बार विभागीय अधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी बात पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अभाव में छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्यालय में बीते छह साल से अंग्रेजी, तीन साल से अर्थशास्त्र और एक वर्ष से भूगोल के प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के उक्त विषय की तैयारी कैसी हाेगी। अभिभावक पिछले लम्बे समय से रिक्त पदों को भरने और भवन निर्माण की मांग के लिए संघर्षरत हैं लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्कूल में पढ़ने वाले चार सौ से अधिक छात्रों का भविष्य चौपट होते जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 28 जुलाई तक प्रवक्ताओं को नियुक्ति नहीं हुई तो 29 जुलाई से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top