RAJASTHAN

पशुपालकों का प्रदर्शन उग्र, पुलिस पर पथराव, आंसू गैस के गोले छोड़कर हालात काबू में किए

बालराई के निकट गुस्साई भीड़ हाईवे पर आ गई, जिसे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।

पाली, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रानी कस्बे के समीप शुक्रवार शाम पशुपालकों का प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। बालराई गांव के पास नेशनल हाईवे-162 (ब्यावर–पिंडवाड़ा मार्ग) पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया।

घटना शुक्रवार शाम की है।

प्रदर्शन के दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है, जबकि प्रशासन पशुपालकों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पशुपालक संघ व डीएनटी संघर्ष समिति की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापड़ाव आंदोलन के तहत बड़ी संख्या में पशुपालक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह देवासी के नेतृत्व में बालराई गांव के पास हाईवे पर जमा हो गए। पुलिस अधिकारियों ने कई दौर की समझाइश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और हाईवे जाम कर दिया।

इस दौरान जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके जवाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।

एएसपी विपिन शर्मा ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता जारी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है।

प्रशासन की ओर से एहतियातन वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित