Chhattisgarh

धमतरी:टिकरापारा वार्ड में मोबाइल टावर निर्माण पर रोक लगाने की मांग

टिकरापारा में मोबाइल टावर निर्माण पर रोक लगाने अपर कलेक्टर रीता यादव को ज्ञापन सौंपते हुए पार्षद मदन नेवारे एवं वार्डवासी।

धमतरी , 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।नगर निगम धमतरी के वार्ड क्रमांक 33 टिकरापारा के वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मोबाइल टावर निर्माण को लेकर विरोध जताया। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में वार्डवासियों ने अपर कलेक्टर रीता यादव को ज्ञापन सौंपकर उक्त निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

पार्षद मदन नेवारे ने बताया कि शहर के रिहायशी क्षेत्र टिकरापारा वार्ड क्रमांक 33 के निजी जमीन में मोबाईल टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिसका विरोध वार्डवासी कर रहे हैं। निर्माणाधीन टावर के आसपास घनी आबादी है। इस टावर के निर्माण से बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं सभी वर्ग के लोगों को मोबाइल टावर के हानिकारक विकिरणों के प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है। जिसको ध्यान में रखकर इसका विरोध जता रहे हैं। शासन – प्रशासन से मांग करते है कि तत्काल प्रभाव से टावर के निर्माण पर रोक लगाया जाएं। इस दौरान डा डायमंड, अभिषेक मसीह, कमलेश सिंग, डी कुमार, मोहन लाल, हेमंत सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top