
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत यूटीबी नर्सेज की सेवाओं की अभिवृद्धि 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण हो रही है। इस संबंध में सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर यूटीबी नर्सेज ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेडतिया ने बताया कि यूटीबी नर्सेज पिछले कई वर्षों से अपनी निष्ठा, अनुशासन और सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं। अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी और कार्यभार की अधिकता को देखते हुए सभी यूटीबी नर्सेज की सेवा अभिवृद्धि किया जाना आवश्यक है। मेडतिया ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से यह निवेदन किया गया कि समय रहते प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि सेवा अभिवृद्धि के आदेश समय पर जारी हो सकें और अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहें।
प्रधानाचार्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में आज से ही प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इस अवसर पर बसंत रॉयल, नरसिंह परिहार, नंदलाल, राजेंद्र पालीवाल, गुलाब सैनी, राहुल दाधीच, सीमा, प्रेमलता, किरण, कृतिका, महिपाल जानी, सुभाष जोशी, मुकेश सारण, लूणाराम पालीवाल, शेषकरण खींची, तेजाराम मेघवाल, सुनील तालीनिया सहित संगठन के पदाधिकारी एवं यूटीबी नर्सेज उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश