
पानीपत, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत रेलवे स्टेशन के पास लाइन किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव को जब गुजर रहे यात्रियों ने देखा तो तुरंत इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 39 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव के पास से कोई पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। युवक के बाएं हाथ पर सिर्फ जख्मी दिल गुदा हुआ है, जो उसकी पहचान में मददगार साबित हो सकता है। जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि आसपास के थानों में युवक की फोटो भेज दी गई है ताकि जल्द से जल्द उसकी पहचान हो सके।
जीआरपी ने बताया कि व्यक्ति के शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है। घटनास्थल के पास किसी तरह के हादसे के निशान नहीं मिले हैं। अब पुलिस मृतक युवक का पता लगाने में जुटी है और मौत के सही कारण का पता लगाने में जुटी है । इसलिए आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने युवक को इससे पहले कभी भी स्टेशन के पास नहीं देखा था। थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मौत के सही कारण का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा