Uttar Pradesh

खेत के किनारे मिला युवक का शव, पहचान नहीं

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

हमीरपुर, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मंगलवार को नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर खेत के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मौदहा क्षेत्र के ग्राम गहबरा के निकट नेशनल हाईवे से गहबरा जाने वाले लिंक रोड से कुछ दूर पर खन्ना निवासी जीतेन्द्र के खेत के किनारे मंगलवार को एक युवक का शव पड़ा मिला है। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मृत युवक ने नीले रंग की पैंट और सैंडो बनियान पहन रखी थी। पुलिस अभी यह तय नहीं कर पा रही है कि मामला हत्या का है या किसी हादसे का। शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है। —————-

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा