West Bengal

चाय बागान में हाथी शावक का शव बरामद

मृत हाथी के बच्चे का शव

सिलीगुड़ी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी के मेरिव्यू चाय बागान में शनिवार सुबह एक हाथी शावक का शव बरामद हुआ है। कीचड़ में पड़े शव को सबसे पहले स्थानीय लोगों ने देखा। इसकी सूचना वन विभाग के बागडोगरा रेंज के कर्मचारियों को दी गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से बागडोगरा रेंज के दलका वन क्षेत्र से सौ से ज़्यादा हाथियों का एक झुंड घूम रहा था। हाथियों के झुंड ने इलाके में काफी फसलें नष्ट कर दिया था। बीती रात वन विभाग के कर्मचारी काफी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को दलका वन क्षेत्र में वापस भेजने में कामयाब रहे थे। संदेह है कि जंगल में वापस जाते समय कीचड़ में गिरने और समूह के अन्य हाथियों द्वारा कुचले जाने से शावक की मौत हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शावक का शव बरामद किर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top