
पश्चिम मिदनापुर, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन-दो ब्लॉक के धनश्वरपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति का फंदे से झूलता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बापी भंज (51) के रूप में की गई है, जो धनश्वरपुर गांव का ही निवासी था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात बापी अपने कमरे में था। काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर परिवार के लोगों ने जब दरवाजा खोला, तो उसे फंदे से लटकता हुआ पाया। परिजन तुरंत उसे बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही बेलदा थाने के अंतर्गत जोड़ागेरिया फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस आत्महत्या और अन्य सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता