Sports

कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज को मिली जीत

मोहम्मद अनस मैन ऑफ द मैच

प्रयागराज, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने हरिनाथ सिंह क्लब वाराणसी को आठ विकेट से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।

दौलत हुसैन मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए हरिनाथ सिंह क्लब ने 25.3 ओवर में 84 रन (हार्दिक नारायण तिवारी 23, शिवांश सोमवंशी 19, आशीष पाल 15, अभय राज यादव 3-16, मोहम्मद अनस 3-18, मोहम्मद हमदान 3-30, अभय गौतम 1-04) बनाए।

जवाब में दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 12.1 ओवर में दो विकेट पर 88 रन (सूरज चौहान 36 नाबाद, अब्दुल्ला हस्सान 18, यश पटेल 2-13) बना लिए। मोहम्मद अनस को पूर्व क्रिकेटर एस.एम.आर. नकवी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद नबी अम्पायर एवं खुर्शीद अहमद व मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top