

अनेक बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा
दमोह, 20 नबम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने गुरूवार को शत प्रतिशत कार्य करने वालों के साथ संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की तो वहीं उनके साथ फोटो भी खिंचाई। कलेक्टर कोचर ने इन लोगों को प्रमाण पत्र देते हुये सम्मानित भी किया।
दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसआईआर यानि मतदाता सूची के विशेष शुद्धीकरण कार्य चल रहा है। दिनांक 4 नबम्बर से 04 दिसम्बर के मध्य चलने वाले कार्य में तीव्र गति से शत प्रतिशत कार्य करने वाले कर्मचारियों की सराहना की जा रही है।
इनका हुआ सम्मान-
शत प्रतिशत कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया, इनमें सबसे पहले पथरिया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 173 पीपर खिरिया की बीएलओ रामसखी अहिरवार, जो महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने 484 मतदाताओं का पूरा मैपिंग और डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया। वे जिले की पहली बीएलओ बनी हैं जिन्होंने पूर्ण सफलता प्राप्त की। वहीं जबेरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 193 ग्राम बैरागढ़ के बीएलओ धर्मेंद्र जैन, जो रोजगार सहायक हैं उन्होने 481 मतदाताओं के डेटा का डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया। इसी प्रकार हटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 07 ग्राम उदयपुरा के बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता सेन और सहयोगी शिक्षक हिम्मत सिंह लोधी ने 390 मतदाताओं के डेटा का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है। कलेक्टर कोचर ने इन तीनों बीएलओ और उनकी टीमों को हार्दिक बधाई दी और कहा उनके समर्पण से अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा जिले के सभी बीएलओ शीघ्र अपने क्षेत्र का कार्य शत्प्रतिशत पूरा करेंगे। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार जैन, राम सखी अहिरवार, अनीता सेन, माया गर्ग, नैंशी राय, विमल चैधरी, चंदा बाई पाण्डे, सहायक बीएलओ उत्तम पटेल एवं सतरिया एवं पटेरिया की टीम को भी सम्मानित किया गया।
कलेक्टर कोचर ने कहा-
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया इस अभियान में जिले के सभी बीएलओ, सहयोगी कर्मचारियों, शिक्षक, पटवारी, आरआई, पंचायत सचिव, जीआरएस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सर्वेयर और कोटवार दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। कलेक्टर कोचर ने उनके समर्पण और अथक परिश्रम के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। कलेक्टर कोचर ने बताया दमोह जिले के तीन मतदान केंद्रों में बीएलओ ने शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य सबसे पहले पूरा कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव