Madhya Pradesh

दमोहः अर्धवार्षिक परीक्षा में लापरवाही पर कलेक्टर कोचर ने 14 को दिए नोटिस

दमोह-अर्धबार्षिक परीक्षा कलेक्टर कोचर ने लापरवाही पर 14 को नोटिस दिये

दमोह, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अर्धवार्षिक परीक्षा में लापरवाही करने वाले प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष, शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। इनकी संख्या 14 बतायी जाती है।

कलेक्टर कोचर ने बुधवार को बताया कि इस बार कक्षा 9 वीं,10 वीं,11 वीं एवं 12 वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन हमने बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर करवाया था। प्रत्येेक केन्द्र की निगरानी सीसीटीव्ही के माध्यम से की गई थी। कलेक्टर कार्यालय में ही सीसीटीव्ही का कंद्रोल रूम स्थापित किया गया था। जिसमें देखा गया कि कुछ केन्द्रों में बच्चे नकल कर रहे हैं तो कुछ में कुछ में शिक्षकों की लापरवाही स्पष्ट देखने को मिली है। कलेक्टर कोचर ने बताया कि लापरवाही करने वालों को चिंहित कर नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि हम किसी हाल में लापरवाही बर्दास्त नहीं करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव