
जयपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम की सतर्कता शाखा एवं आदर्श नगर जोन टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई कर वार्ड नंबर 77, लाल डूंगरी शमशान के सामने, दिल्ली रोड पर शराब के ठेके व उसके पास में सरकारी भूमि पर किए गए स्थाई अवैध निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 77 लाल डूंगरी शमशान के सामने, दिल्ली रोड जयपुर शराब के ठेके व उसके पास में सरकारी जमीन पर स्थाई अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त होने पर मौका निरीक्षण करवाकर उपायुक्त की मौजूदगी में जोन कार्यालय द्वारा जेसीबी की सहायता से सरकारी जमीन पर किए गए स्थाई अवैध निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश