Uttar Pradesh

बिना पुलिया बनवाए ठेकेदार ने शुरू किया सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने लगाया मानक विहीन काम का आरोप

सड़क निर्माण
बिना पुलिया सड़क निर्माण
सड़क निर्माण कार्य

महोबा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जनपद के क़बरई ब्लॉक के गांव जुझार निवासी ग्रामीण सुनील राजपूत ने मंगलवार को बताया कि उनके गांव से शदीद बालेंद्र सिंह गंज गांव तक के लिए सीसी रोड का निर्माण शासन के द्वारा कराया जा रहा है। जहां ठेकेदार द्वारा सरकारी में धांधली कर मानकों को ताक पर रख सड़क निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा बिना पुलिया बनवाए ही पानी निकासी की जगह पर छोटी सी बंबी डालकर सड़क निर्माण का काम किया जा रहा है। जिससे खेतों से पानी नहीं निकल पा रहा है। ग्रामीण रवि, प्रदीप राजपूत, सुघर सिंह, इंद्रजीत राजपूत आदि ने ठेकेदार पर सड़क निर्माण में डस्ट का प्रयोग करने की शिकायत जिला अधिकारी गजल भारद्वाज से कर मानक विहीन निर्माण कार्य की जांच करा कड़ी कार्रवाई की मांग की । ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच करा कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी