
मुरैना, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश, मुरैना के थाना नूराबाद इलाके में सड़क पर दौड़ रहा कंटेनर आग लगने से कुछ ही मिनट में जलकर खाक हो गया। कंटेनर मे स्क्रैप टायर भरे हुए थे। बताया जाता है कि बिजली के तार लग जाने से यह हादसा हुआ है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आग बुझी कंटेनर और उसमे रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। हादसा केबीएल फैक्ट्री के सामने जरेरुआ रोड पर हुआ।
जानकारी क अनुसार शनिवार को कंटेनर स्क्रैप लोहगढ़ के पास बनी टायरों की फैक्ट्री की ओर जा रहा था। अभी वह मौके पर पहुंचता रास्ते मे हे बिजली के तार लग जाने से कंटेनर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण करलिया। आसमान मे आग की लपटें निकलने लगी। वहां मोजूद कुछ लोगों ने पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को खबरदी। जब तक फायर ब्रिगेड आई और आग को बुझाया, कंटेनर जलकर खाक हो चुका था।
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा: दो दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जब एक अन्य गाड़ी में आग लग गई थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इंडस्ट्रियल एरिया होने के बावजूद यहां आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
लाखों रूपए का नुकसार: जडेरूआ औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाई संचालकों व कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बुझी नही। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना नूराबाद पुलिस, घटना के कारण की पुलिस कर रही है विस्तृत जांच।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा