Chhattisgarh

पाेटाकेबिन में मलेरिया से छात्रा की हुइ माैत काे लेकर कांग्रेस कमेटी ने किया जांच समिति गठित

पोटाकेब‍िन में छात्रा की मौत की जांच के ल‍िए कांग्रेस की जांच सम‍िति‍।

रायपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बीजापुर जिले के भाेपालपटनम विकासखंड अंतर्गत तारलागुड़ा पाेटाकेबिन में दूसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्रा की मलेरिया से हुई माैत की घटना काे गंभीरता से लेते हुए

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने नाै सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महामंत्री नीना रावतिया उददे के नेतृत्व में जांच समिति का गठन किया है, जिसमें नीना रावतिया संयाेजक, सरिता चापा- जिला पंचायत सदस्य, पार्वती कश्यप-जिला पंचायत सदस्य, संत कुमारी मंडावी-जिला पंचायत सदस्य, गीता कमल-अध्यक्ष जिला महिला कांग्रेस, निर्मला मरपल्ली-अध्यक्ष जनपद पंचायत, अनिता तेलम-अध्यक्ष जनपद पंचायत, बाेधी ताती-अध्यक्ष जनपद पंचायत, रिंकी काेराम-अध्यक्ष नगर पंचायत शामिल हैं। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने साेमवार काे आदेश कर सदस्याें से आग्रह किया है कि अविलंब प्रभावित क्षेत्र पाेटाकेबिन का दाैरा कर पीड़ताें सहित स्थानीय निवासियाें से भेंट मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत हाेकर अपना प्रतिवेदन कांग्रेस कमेटी काे प्रेषित करें।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top