Uttrakhand

हल्द्वानी में तहसील दिवस में फरियादियों ने दर्ज की समस्याएं

हल्द्वानी में तहसील दिवस का आयोजन, फरियादियों ने दर्ज कराई विभिन्न मांगें

हल्द्वानी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी तहसील में तहसील दिवस का आयोजन तहसीलदार की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर पार्षदों और बड़ी संख्या में फरियादियों ने भाग लिया।

तहसील दिवस में पहुंचे फरियादियों ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन और परित्यक्ता पेंशन जारी कराने की मांगें उठाई। इसके अलावा, पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने अपने वार्ड इंदिरा नगर (वार्ड संख्या 32) की विभिन्न समस्याओं को उजागर किया, जिनमें टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत, खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने, टूटी सड़कों का निर्माण और अधूरी सिविल लाइनों का पूर्ण कार्य शामिल है।

उन्होंने अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की और पूर्व में दी गई शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का अनुरोध किया। गरीब परिवारों को उजाला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन दिलाने की भी मांग की गई।पार्षदों रोहित कुमार, मनोज जोशी और मुकुल बल्यूटिया ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को तहसील दिवस पर रखा। समाजसेवी तौफीक अहमद ने आजाद नगर की नई बस्ती में अस्पताल में जनसुविधाओं में सुधार की आवश्यकता जताई।

5इस अवसर पर इंदिरा नगर क्षेत्र की महिलाओं और पुरुषों ने भी अपनी पेंशन संबंधी शिकायतें दर्ज कराई। मसरूर अहमद, अनस सलमानी, साहिल अहमद ने सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की, जबकि शहर बानो ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की अपील की।साजिया ने निशुल्क गैस कनेक्शन दिलाने की भी मांग रखी, वहीं भगवती देवी, माया देवी, रेशम, सोनी और समरीन आदि ने अपनी आर्थिक समस्याओं का उल्लेख किया। तहसील दिवस लोगों की समस्याओं को सुनने और समाधान करने का महत्वपूर्ण माध्यम साबित हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता