Madhya Pradesh

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतो में 2 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेंगे सामुदायिक भवन

मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की 12 पंचायतो में 2 करोड़ 70 लाख की लागत से बनेंगे सामुदायिक भवन

मंदसौर , 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 12 ग्राम पंचायतो में मांगलिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन का निर्माण शीघ्र होगा। क्षेत्र के विधायक विपिन जैन की अनुशंसा से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अलावदा खेड़ी, पलासिया, जवासिया, टोलखेड़ी, धंधोड़ा, निंबोद, नौगांवा, माउखेड़ी, बेहपुर में 25 – 25 लाख की लागत से नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। वही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजाखेड़ी, दमदम और आधारी निधार्री में 15 – 15 लाख की लागत से नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।

ज्ञात हो कि काफी लंबे समय से इन पंचायत में मांगलिक कार्यक्रम हेतु सामुदायिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किए जाने की मांग की जा रही थी। उसी क्रम में विधायक विपिन जैन के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र मंदसौर में मांगलिक भवन स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी और मांगलिक भवन स्वीकृत करने पर विधायक विपिन जैन द्वारा व क्षेत्र की जनता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया