RAJASTHAN

बर्फीली हवाओं के असर से राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ा

मौसम विभाग।

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान में बर्फीली हवा के चलते सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का ठंडा मौसम बना रहेगा।

सीकर में पहले से जारी शीतलहर का असर अब झुंझुनूं तक पहुंच गया है। झुंझुनूं और आसपास के क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय बर्फीली हवा चल रही हैं। मौसम विभाग ने सीकर और झुंझुनूं जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

माैसम विभाग की रिपाेर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नाै शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में मापा गया। बुधवार को सबसे ज्यादा सर्दी सिरोही में रही, जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

जबकि, फतेहपुर (सीकर) में 8.8, नागौर में 8.7, सीकर में 8.3, अलवर में 9.2, वनस्थली (टोंक) में 9.4, चूरू में 9.5, बारां में 9.3, करौली में 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

सुबह और शाम की ठंड के बीच दिन के समय तेज धूप से लोगों को कुछ राहत मिली है। राज्य के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा गया।

बुधवार को प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 32.9 बाड़मेर में मापा गया। जबकि, अन्य प्रमुख शहरों में जैसलमेर में 31.4, जोधपुर में 31, पिलानी में 31.2, वनस्थली टोंक में 30.6, चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में 30.2, फलोदी में 30.8, चूरू व जालौर में 30.9, नागौर में 29.7, बारां में 29.1, श्रीगंगानगर में 28.2, उदयपुर में 28.6, कोटा में 29.5, सीकर में 27.8, जयपुर में 29.2, अजमेर में 29.8 तापमान मापा गया।

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले चार दिनों तक उत्तर राजस्थान के जिलों में सर्द हवा चलती रहेंगी और न्यूनतम तापमान में एक से दाे डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। लोगों को सुबह और रात के समय ठंड से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित