RAJASTHAN

उत्तरी हवाओं से सर्दी पकडऩे लगी रफ्तार, 6 शहरों का पारा 10 से नीचे

माैसम

जयपुर, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में चल रही उत्तरी हवाओं से सर्दी रफ्तार पकडऩे लगी है। प्रदेश के 6 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6.7 डिग्री के साथ नागौर की रात सबसे सर्द रही। आगामी दिनों में हवाओं से सर्दी में और इजाफा देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार नागौर के अलावा सीकर का रात का तापमान 7.2, दौसा का 7.7, अजमेर का 8.2, लूणकरणसर का 8.5 और चूरू का 8.7 डिग्री दर्ज किया गया। 34.1 डिग्री के साथ बाड़मेर का दिन और 18.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। प्रदेश के 20 शहरों का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। उत्तरी हवाओं के चलते जयपुर के रात के पारे में तीन डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है। सर्दी बढऩे से लोग सुबह-शाम गर्म कपड़ों में नजर आने लगे है। दिन में फिलहाल तेज धूप देखने को मिल रही है। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश