
– प्रदेश के जिलों में बदले स्कूल टाइम
भोपाल, 18 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में ठंड इस बार अपने चरम पर है। उत्तरी हवाओं की तेजी के बीच राज्य के कई हिस्सों में तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। भोपाल में नवंबर की सबसे सर्द रात दर्ज की गई, वहीं इंदौर, राजगढ़ सहित कई शहरों में पारा सामान्य से काफी नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर और तीव्र शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में नवंबर का रात का तापमान ब्रेक हो गया है। रविवार-सोमवार की रात में पारा 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। एक ही रात में 1.2 डिग्री की गिरावट हुई। इससे पहले साल 1941 में 6.1 डिग्री तापमान रहा था। वर्तमान में प्रदेश में मौसम साफ है। इस वजह से उत्तरी हवाओं का असर ज्यादा बना रहेगा। 22 नवंबर से देश के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। इससे पहले प्रदेश में अगले 2 दिन तक शीतलहर का अलर्ट है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में सीवियर कोल्ड वेव यानी तीव्र शीतलहर का अलर्ट है। वहीं, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास, सीहोर, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सागर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, पन्ना, दमोह, जबलपुर, कटनी, मैहर और शहडोल में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
स्कूलों की बदली टाइमिंग
इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा ने 18 नवंबर से स्कूलों की टाइमिंग सुबह 9 बजे से करने के आदेश जारी किए हैं। भोपाल में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षा सुबह 8:30 बजे से पहले नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं। ग्वालियर, देवास, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सागर, शहडोल और खंडवा में भी स्कूल लगने के समय में बढ़ोतरी की जा चुकी है।
रात का पारा 12 डिग्री सेल्सियस से कम
रविवार-सोमवार की रात इंदौर में पारा 7.2 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 9.6 डिग्री और जबलपुर में 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, उमरिया में 7 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.3 डिग्री, बैतूल में 8.2 डिग्री, रीवा में 8.3 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड में 8.4 डिग्री, शिवपुरी-धार में 9 डिग्री, मंडला-खजुराहो में 9.4 डिग्री, छिंदवाड़ा में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह दमोह-खंडवा में 10 डिग्री, सागर, गुना-सिवनी में 10.2 डिग्री, रतलाम, श्योपुर-खरगोन में 10.6 डिग्री, दतिया में 10.7 डिग्री, टीकमगढ़ में 10.8 डिग्री, नरसिंहपुर-सतना में 11 डिग्री तापमान रहा। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में रात का पारा 12 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है।
इन जिलों के दिन भी ठंडे
इधर, दिन में बालाघाट का मलाजखंड, सिवनी, सीधी और पचमढ़ी सबसे ठंडे हैं। सोमवार को मलाजखंड में 22.8 डिग्री, सिवनी में 24.4 डिग्री, सीधी में 24.6 डिग्री और पचमढ़ी में पारा 24.8 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर रहा। भोपाल में 25.4 डिग्री, इंदौर में 26.1 डिग्री, ग्वालियर में 27.5 डिग्री, उज्जैन में 28 डिग्री और जबलपुर में 25.5 डिग्री पारा रहा। बैतूल, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा में भी पारा 26 डिग्री से कम ही रहा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत