Madhya Pradesh

शहडाेल: मॉल से बच्चे टाफी चुराकर अंडरवीयर में छिपाकर ले जाते थे, मैनेजर ने रंगे हाथ पकड़ा

माॅल में पहुंची पुलिस
माॅल में पुलिस

शहडोल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। बुढ़ार थाना क्षेत्र के अतिराज वाटिका स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में तीन नाबालिग बच्चों ने टॉफी चोरी का ऐसा तरीका अपनाया कि स्टोर मैनेजमेंट भी दंग रह गया। 14 से 16 वर्ष उम्र के ये बच्चे महंगी टॉफियां खरीदने की बजाए चुपके से अंडरवियर में छिपाकर ले जाते थे और दिनों से यह सिलसिला चल रहा था।

स्टोर मैनेजर विकास गुप्ता के अनुसार, बच्चे पहले भी संदिग्ध व्यवहार में देखे गए थे। कुछ दिनों पहले जब तीनों पहली बार टॉफी चोरी करते पकड़े गए, तब उन्हें डांट-फटकार लगाकर छोड़ दिया गया और भरोसा किया गया कि वे दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। लेकिन सोमवार की शाम बच्चों का टॉफी प्रेम फिर जाग उठा और वे वापस स्टोर पहुंच गए। इस बार बच्चों ने सामान्य खरीददारी का नाटक किया और उसके बाद मौका देखकर फ्रीजर में रखी महंगी टॉफियां उठाकर कपड़ों में छिपाने लगे। मैनेजर की नजर पड़ते ही उनकी हरकत पकड़ में आ गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह भी सामने आया कि तीनों कई बार इसी तरीके से स्टोर को नुकसान पहुंचा चुके थे।

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्टोर से डायल 112 पर सूचना दी गई। बुढ़ार पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चों को थाने ले जाया गया। बुढ़ार थाना पुलिस ने उन्हें समझाया कि चोरी चाहे कितनी ही छोटी क्यों न हो, उसका असर पूरे भविष्य पर पड़ सकता है। पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर पूरी घटना से अवगत कराया और उन्हें चेतावनी दी कि बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रखें, ताकि शरारत की शुरुआत अपराध की राह न बन जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला