HEADLINES

मप्र में सड़कों के विस्तार और उज्जैन-सागर में रोप वे की सौगात, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार

मप्र में सड़कों के विस्तार और उज्जैन-सागर में रोप वे की सौगात, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार

इंदौर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्य प्रदेश में सड़कों के विस्तार के संबंध में दिए गए निर्देशों और उज्जैन एवं सागर में रोपवे सुविधा प्रारंभ करने के लिए हुए करारनामे पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने मध्य प्रदेश को मिली इन सौगातों के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के विस्तृत निर्देशों से मध्यप्रदेश को सड़क परिवहन क्षेत्र में लाभ मिलेगा।

दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक लेकर मध्यप्रदेश में 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मध्यप्रदेश में 18 हजार करोड़ रुपये की लागत के 28 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के चार हजार करोड़ रुपये के 10 प्रोजेक्ट्स की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में परियोजनाओं की प्रगति, निर्माण कार्यों में आने वाली बाधाएं, विलंब, भूमि अधिग्रहण एवं वन अनुमतियों जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। यह समीक्षा बैठक मध्यप्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास को गति देने और परिवहन सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

रोप-वे के लिए करारनामा

रोपवे के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के बीच समझौता हुआ। पर्वतमाला परियोजना के अंतर्गत नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के बीच उज्जैन और सागर नगरों में रोपवे बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है।

(Udaipur Kiran) तोमर / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top