Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री ने नंद बाबा को दी श्रद्धांजली

फ़ोटो
मुख्यमंत्री

बस्ती, 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का आगमन श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज के प्रांगण में बनाये गये हैलीपैड पर हुआ। तत्पश्चात मुख्यमंत्री कार द्वारा सदर अस्पताल चौराहा स्थित ब्रहमलीन नन्दा बाबा के आश्रम में पहुंचकर स्वर्गीय देशबन्धु नंदानाथ महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नंद बाबा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि हिंदू समाज के एक अभिन्न सैनिक के रूप में पूरे जीवन कार्य किया।

इस अवसर पर तपसीधाम के महंथ जय बक्शदास, भदेश्वरनाथ के महंथ दिव्यांशु, डारीडीहा के महंथ अजेश्वर, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व दयाराम चौधरी, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, नगरपालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि देने के पश्चात श्रीकृष्णा पांडेय इंटर कालेज परिसर में बनाये गये सेफ हाउस में पार्टी के सांसद, विधायक एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता की। इस अवसर पर सम्बंधित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी