
धर्मशाला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा के मुद्दों का समाधान करें और विकास की पटरी से उतर रहे प्रदेश का ध्यान रखें। एक के बाद एक कई डेडलाइन समाप्त हो गई लेकिन केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का कैंपस निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पाया। इसलिए प्रमुखता के आधार पर धर्मशाला कैंपस के निर्माण का रास्ता साफ करें। नेता प्रतिपक्ष ने यह बात शनिवार को कांगड़ा में चल रहे विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन में कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने आधा से ज्यादा समय प्रदेश के लोगों को मुद्दों को अनदेखा करने में गुजार दिया है। आगे का समय सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन और गारंटियों के पूरा करने में लगाएगी तो बहुत मेहरबानी होगी। मात्र 30 करोड़ रुपए सरकार द्वारा न दिए जाने की वजह से धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कैंपस का निर्माण कार्य रुका पड़ा है। यह कार्य रोकने के पीछे उनकी क्या मंशा है, यह प्रदेश के लोग जानना चाहते हैं।
इस कैंपस निर्माण से धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों के विकास को एक नया आयाम मिलेगा। मुख्यमंत्री सिर्फ कांगड़ा को पर्यटन राजधानी घोषित करने की झूठी घोषणा करते हैं जबकि धर्मशाला के विकास में और चार चांद लगाने वाली परियोजनाओं को रोक कर रखते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कांगड़ा में पूर्व सरकार द्वारा शुरू करवाए गए कामों को प्रमुखता के आधार पर आगे बढ़ाएं जिससे उनके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। पूर्व सरकार की सारी योजनाओं का बजट डाइवर्ट करने से लेकर अन्य प्रकार से सरकार में अड़ंगे लगाएं, जिसकी वजह से जो काम अब तक पूर्ण हो जाने चाहिए थे वह शुरू भी नहीं हो पाए। इसी के साथ ही सरकार द्वारा भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के क्षेत्रों में भेदभाव किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया