HimachalPradesh

पंचायत चुनाव पर स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री : जयराम ठाकुर

जय राम ठाकुर।

धर्मशाला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में पंचायतों के रीऑर्गेनाइजेशन के आदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि मंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि पंचायत चुनाव अपने समय पर होंगे। लेकिन दूसरी ओर शनिवार को सरकार द्वारा पंचायतों के लिए रीआर्गेनाइजेशन के लिए पत्र जारी किया गया है। पंचायतों के लिए रीआर्गेनाइजेशन के बाद लोगों के दावों के निपटान होंगे। इलेक्शन कमीशन द्वारा 1 साल पहले की पंचायतों के रीऑर्गेनाइजेशन के लिए लिखा जा चुका था ऐसे में यह देरी सरकार के मंशा पर सवाल उठाती है।

जयराम ठाकुर ने शनिवार को धर्मशाला में एक कार्यक्रम में कहा कि आरक्षण रोस्टर अभी आया नहीं है जो कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 90 दिन पहले ही जारी करना पड़ता है। ऐसे में मुख्यमंत्री बताएं कि क्या पंचायत चुनाव समय पर होंगे या वह हर बार की तरह पंचायत चुनाव को लेकर भी झूठ बोल रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top