Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे 1857 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधवार को सिवनी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में प्रदेश की बहनों से किये हुये वादे को पूरा करते हुये इस माह उनके खाते में 1500 रूपये की बड़ी हुई राशि अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में 30वीं किस्त के रूप में कुल 1857 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव सिवनी जिले के 539.75 करोड़ रूपये की लागत के 114 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे