

भाेपाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपने प्राणों की आहुति देकर देश में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले स्वतंत्रता सेनानी, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय, राष्ट्र व समाज उत्थान को जीवन का ध्येय मानने वाले मां भारती के तेजस्वी पुत्र अशोक सिंघल और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की आज साेमवार काे पुण्यतिथि है। इनकी पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने तीनाें महान विभूतियाें काे याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लाला लाजपत राय काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए लिखा स्वतंत्रता सेनानी, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने वर्ष 1917 में संगठन ‘इंडियन होमरूल लीग ऑफ़ अमेरिका’ की स्थापना की और 1920 में भारत लौटकर देशवासियों को स्वाधीनता के लिए प्रेरित किया। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशाेक सिंघल काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने पाेस्ट में लिखा विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रद्धेय अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण, सनातन संस्कृति की सेवा और हिंदुत्व के लिए समर्पण की अनुकरणीय प्रेरणा दी। उनके चरणों में सादर नमन-वंदन।
शिवसेना के संस्थापक, श्रद्धेय बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित कीकरते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सनातन संस्कृति, जनसेवा और गरीब कल्याण के प्रति श्रद्धेय ठाकरे जी का समर्पण युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे