RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक दिवसीय उदयपुर व गुजरात दौरा शुक्रवार को

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फाइल फोटो।

जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार (07 नवम्बर) को एक दिवसीय यात्रा के तहत उदयपुर और गुजरात दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष के तहत चल रहे आयोजनों की उदयपुर में समीक्षा करेंगे। साथ ही, 150वीं जयंती से संबंधित प्रस्तावित विशेष समारोह की तैयारियों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

इसके पश्चात शर्मा गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर राष्ट्रीय एकता दिवस एवं भारत पर्व 2025 को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

—————

(Udaipur Kiran)