
धमतरी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर से लगे ग्राम पंचायत भटगांव में एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गांव में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना कर सुख – शांति और समृद्धि की कामना की। छत्तीसगढ़ महतारी के सम्मान में राजकीय गीत का गायन किया गया। इसके बाद छोटे बच्चों ने पारंपरिक सुआ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
शनिवार को ग्राम भटगांव में हमर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा समिति एवं ग्रामीणों के द्वारा राज्य स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना की। गांव के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण और विकास में योगदान देने वाले महापुरुषों को भी याद किया।
सरपंच फागू राम साहू ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ अपने आप में एक गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति समेटे हुए है। स्थापना दिवस हमें अपनी जड़ों से जुड़ने और राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर गांव के बच्चों द्वारा छत्तीसगढ़ी सुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंगीन पारंपरिक वेशभूषा में सजे बालिकाओं ने सुआ गीत की धुन पर ताली बजाते हुए मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। यह नृत्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर शपथ ली कि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा और परंपराओं को सदैव संजोकर रखेंगे।
कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसादी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में डा रोशन साहू, कुंज बिहारी सिंह, टोकेश्वर साहू, ललित साहू, सोनऊ राम साहू, नरसिंह साहू, उमा पटेल, खिलेश्वर साहू, भारती साहू, ऊषा मंडावी, डुमेंद्र साहू सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा