Uttar Pradesh

नशेड़ियों का अड्डा बना कमरा! दूसरी बार आग से दहला सीएचसी परिसर

आग बुझाते फायर बिग्रेड के जवान।

मीरजापुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल (सीएचसी) के मण्डलीय दवा स्टोर के पास स्थित एक कमरे में रविवार को अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह कमरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ड्रग हाउस के सामने स्थित था और यहां मेडिकल संबंधित सामग्री रखी जाती थी। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि इस कमरे में कार्टन में भरकर कंडोम और अन्य दवाएं रखी गई थीं। यह पहली बार नहीं था जब इस स्थान पर आग लगी हो, कुछ महीनों पहले भी इसी कमरे में आग लगने की घटना सामने आई थी।

अस्पताल के डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिस कमरे में आग लगी, वह अक्सर नशेड़ियों के जमावड़े का केंद्र बना रहता है। उन्होंने आशंका जताई कि आग लगने की घटना में असामाजिक तत्वों की भूमिका हो सकती है।

बड़ा हादसा टला

रविवार का दिन होने के कारण मण्डलीय दवा स्टोर में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे संभावित बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top