
जोधपुर, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेलवे अस्पताल के ओपीडी समय में सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परिवर्तन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसआर बुनकर ने बताया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों तथा मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी की स्वीकृति से यह संशोधन किया गया है। अब डिवीजनल रेलवे अस्पताल, जोधपुर तथा मंडल की सभी स्वास्थ्य इकाइयों (वर्कशॉप हेल्थ यूनिट को छोडक़र) में ओपीडी का समय सोमवार से शनिवार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।
पंजीकरण का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा फार्मेसी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं पूर्ववत 24 घंटे, तीन शिफ्टों में उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय खरीद दवा काउंटर सोमवार से शनिवार सुबह 10 से दोपहर12 बजे तक एवं सायं 5.30 से 6.30 बजे तक संचालित रहेगा। यह संशोधित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश