Uttrakhand

चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग डामरीकरण के लिये 1 करोड़ से अधिक स्वीकृत

फाइल फोटो कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत

पौड़ी गढ़वाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात के रूप में चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग के डामरीकरण को शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है। इस योजना के लिये उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से 1 करोड़ 9 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।

मंत्री ने कहा कि उनका संकल्प हमेशा अंतिम छोर तक विकास की सुविधाएँ पहुँचाने का रहा है। उन्होंने बताया कि चकरगांव–कल्याणखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग थी। सड़क बनने से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि यह मार्ग गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की सीमा से जुड़ा होने के कारण दोनों मंडलों के लिये भी उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि सड़क किसी भी क्षेत्र के विकास की रीढ़ होती है। बेहतर सड़क सुविधा से विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों सहित हर वर्ग को लाभ मिलेगा और क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास तेज़ी से होगा।

स्वीकृति की सूचना मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा क्षेत्र की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से उनके दैनिक जीवन की परेशानियाँ दूर होंगी और क्षेत्र विकास की नई दिशा में अग्रसर होगा।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top