Uttar Pradesh

कौशल विकास से युवाओं को आत्मनिर्भर बना रही केंद्र सरकार: जयंत सिंह

केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत सिंह

मेरठ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कौशल विकास पर तेजी से काम कर रही है। इससे युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। पूरे विश्व में युवाओं का मान व सम्मान बढ़ा है। उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने की अपील की।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में गुरुवार को जन शिक्षण संस्थान की जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार मेरठ पहुंचे रालोद अध्यक्ष व केंद्रीय कौशल विकास राज्य मंत्री जयंत सिंह ने कहा कि कौशल विकास केंद्रों पर लाखों युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। भारत ही नहीं, पूरे विश्व में भारत के युवाओं का मान व सम्मान बढ़ा है। सभी लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। लेकिन अगर आज का युवा कौशल विभाग की विभिन्न योजनाओं से जुड़ता है, तो आने वाले समय में वही युवा लोगों को नौकरी देने का काम करेगा। उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठाने की अपील की।

जयंत सिंह ने कहा कि पहले विपक्ष में रहकर मुझे गदा और तलवार मिलती थी। जबकि अब गुलाब का फूल और पटका भेंट किया जाता है। उन्होंने कौशल विकास केंद्रों की खूबियां बताते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही। आज जिन लोगों के पास डिग्री और कोई काम नहीं था। आज वे लोग भी कौशल विकास मंत्रालय की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं ,नौकरी देने वाला बनाएंगे। वर्तमान में मांग के अनुरूप कोर्स तैयार कराकर युवाओं को उनसे जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं की तरक्की के द्वार खोले हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उसी दिशा में काम कर रहे हैं। पहले युवा नौकरी पाने के लिए भटकता था, लेकिन अब समय बदल चुका है। कार्यक्रम में लाभार्थियों ने अपने अनुभव के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र भारद्वाज, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, बिजनौर से सांसद चंदन चौहान, बागपत के सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, विधायक गुलाम मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top