HEADLINES

सीबीआई ने जापानियों को ठगने वाले द्विबेंदु मोहरणा को भुवनेश्वर से पकड़ा

सीबीआई

नई दिल्ली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जापान के लोगों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के एक बड़े आरोपित द्विबेंदु मोहरणा को 30 अक्टूबर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी भुवनेश्वर हवाई अड्डे से की गई।

सीबीआई ने बताया कि मोहरणा ऑपरेशन चक्र-5 के तहत पकड़ा गया है। वह एक फर्जी कॉल सेंटर चलाता था, जहां से कर्मचारियों को माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के सपोर्ट स्टाफ के रूप में दिखाया जाता था। ये लोग जापान के नागरिकों को तकनीकी मदद के नाम पर झांसा देकर पैसे ठगते थे। जांच में पता चला कि मोहरणा की कंपनी वॉयपकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में चल रही थी। सीबीआई ने 28 मई को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 19 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें छह लोगों को पकड़ा गया था। उस समय मोहरणा भुवनेश्वर से भागकर यूएई चला गया था। अब उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया है और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अब तक इस मामले में कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सभी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई जापान की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की मदद से की गई। एजेंसी ने कहा कि वह ऐसे अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी। —————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top