CRIME

हत्या कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गहबरा के निकट सड़क किनारे मिले दयाराम अनुरागी के शव की शिनाख्त के बाद मृतक की पत्नी तारा देवी की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को चंद्रपाल कुशवाहा सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहबरा के निकट कस्बे के शिवपुरी मोहल्ला निवासी दयाराम अनुरागी का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त के बाद कोतवाली पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन घटना में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक की पत्नी तारादेवी ने मृतक के रीवन गांव निवासी चंद्रपाल कुशवाहा की पत्नी और बेटी से अवैध सम्बंधों का आरोप लगाते हुए हत्या का आरोप लगा दिया। मृतक की पत्नी तारा देवी ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे उसका पति यह कहकर कि चंद्रपाल ने बुलाया है रीवन गया था और उसके बाद उसका पति से कोई सम्पर्क नहीं हो सका। जबकि मंगलवार दोपहर उसके पति का शव गहबरा के निकट सड़क किनारे पाया गया।

कोतवाली पुलिस ने तारादेवी की तहरीर पर दयाराम सहित अन्य पर हत्या और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर आरोपित दयाराम के भाई सहित अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बुधवार की शाम बताया कि मृतका के पत्नी की तहरीर पर लड़की के पिता चन्द्रपाल व उसके सगे संबन्धियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपितों पर एक्शन लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा