CRIME

फर्जी प्लाट का बैनामा कराकर 13 लाख हड़पने के आरोप में पिता-पुत्र पर केस दर्ज

फर्जी प्लाट का बैनामा कराकर 13 लाख हड़पने के आरोप, में पिता-पुत्र पर केस दर्ज

मुरादाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बिलारी क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने थाना पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र के एक गांव निवसी पिता पुत्रों को 13 लाख देकर 100 गज की एक जमीन का बैनामा कराया था। बैनामा कराने के बाद प्लाट नाप कर देने को कहा तो मौके पर पता लगा कि कोई 100 गज का प्लाट हैं ही नहीं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर शनिवार को थाना बिलारी पुलिस ने आरोपित बाप बेटे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

बिलारी तहसील क्षेत्र के गांव रतनपुर कलां निवासी मोहम्मद कासिम पुत्र रजा हुसैन ने तहरीर देकर कहा कि उसने ग्राम हसनपुर पट्टी में 100 वर्ग गज का प्लाट प्लाटिंग करने वाले चौधरी निसार व उसके बेटे वसीम निवासी पाकबड़ा से 18 जून 2022 में बैनामे के जरिए खरीदा था। जिसमें तेरह लाख रुपये की रकम रजिस्टार ऑफिस में नगद दी गई। जब बैनामा करने के बाद प्लाट नाप कर देने को कहा तो मौके पर पता लगा कि कोई 100 गज का प्लाट ही नहीं है। विपक्षी ने कोई भी

कब्जा नहीं कराया और प्लाट भी नहीं दिया। जब तेरह लाख रुपये की रकम मांगी तो वह धमकाने लगा। इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित मोहम्मद कासिम की तहरीर के आधार पर आरोपित बाप-बेटे के खिलाफ आज केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / राजेश

Most Popular

To Top