चूरू . मामला रफा दफा करने की एवज में रिश्वत की शिकायत पर पुलिस (Police) अधीक्षक परिस देशमुख ने शहर कोतवाली थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर और कान्स्टेबल के साथ थाने का चार्ज संभाल रहे सब इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर दिया है. अब लेन देन के आरोप के इस मामले की जांच पुलिस (Police) उपाधीक्षक (शहर) को सौंपी गई है.
जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को कोतवाली थाने में एक युवती ने फोन कर उसके साथ गलत होने की आशंका जाहिर की थी. उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस (Police) एक होटल (Hotel) में पहुंची. बताया जा रहा है कि वहां पुलिस (Police) ने मामले को ले-देकर निपटा दिया. अगले ही दिन इस मामले की शिकायत पुलिस (Police) अधीक्षक परिस देशमुख तक पहुंच गई. शिकायत में आरोप लगाया गया कि कोतवाली पुलिस (Police) के एएसआई सुमेर और कांस्टेबल नन्दलाल ने मामले को रफा दफा करने के लिये पेटीएम से 90 हजार रुपयों का लेनदेन किया. शिकायत मिलने के बाद सपी ने एसआई रामप्रताप गोदारा, एएसआई सुमेर और कांस्टेबल नन्दलाल को सस्पेंड कर दिया. पुलिस (Police) अधीक्षक देशमुख ने कहा कि आरोप प्रमाणित हो जाने पर तीनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी